ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM भगवंत मान ने PM की सुरक्षा चूक पर जताया दुख, 'आपका स्वागत करना हमारा कर्तव्य'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया.

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच चल रहे तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए मोहाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का "गर्मजोशी से स्वागत" किया. पीएम मोदी यहां एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पीएम की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण'

सीएम मान ने 5 जनवरी को हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि पीएम को वापस लौटना पड़ा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"वही पंजाब अब आपका खुले दिल से स्वागत कर रहा है. आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और आपका गर्मजोशी से स्वागत करना हमारा कर्तव्य है. पंजाबी हमेशा अपने मेहमान नवाजी के लिए जाने जाते हैं."

मान ने मोहाली के मुल्लांपुर में 300 बेड के होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए भी पीएम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी "पंजाब को और बड़े उपहार देंगे और हम उन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

(फोटो: ट्विटर)

हालांकि, पीएम मोदी ने पंजाब में किसी नई परियोजना की घोषणा नहीं की और कहा कि कैंसर अस्पताल से हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मरीजों को भी फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं इस बड़ी सौगात को आपको समर्पित करके संतुष्ट महसूस करता हूं."

मालूम हो कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापे के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है.

तनाव को कम करने का प्रयास करते हुए मान ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए "बीएसएफ और केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही है." हम देश की एकता और अखंडता को टूटने नहीं देंगे. हम दुश्मन (पाकिस्तान) पर पैनी नजर रख रहे हैं, जो सीमा पार से राज्य में माहौल खराब करने की साजिश कर रहा है.

कैंसर से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल देश की बेहतर हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रतिबिंब है. इस सेंटर से पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

पीएम ने कैंसर पीड़ितों को कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं. कैंसर का इलाज संभव है. इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है. इस लड़ाई में जो भी मदद चाहिए, वह केंद्र सरकार आज उपलब्ध करा रही है.

"हेल्थ केयर केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. हेल्थ सेक्टर में जितना काम 7-8 साल में हुआ, उतना पिछले 70 साल में भी नहीं हुआ."
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया.

कैंसर अस्पताल में पीएम मोदी

(फोटो: ट्विटर)

0

हेल्थ केयर के 6 मोर्चों पर डटी सरकार

  1. प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देना

  2. गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलना

  3. शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च वाले बड़े संस्थान खोलना

  4. देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाना

  5. मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराना

  6. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करना

पीएम ने कहा कि गांवों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. करीब सवा लाख सेंटर काम करना शुरू कर चुके हैं. पंजाब में भी 3 हजार सेंटर सेवा दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में देश में AIIMS की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा अनुमोदित 40 कैंसर संस्थानों में से कई चालू हो गए हैं.

होमी भाभा कैंसर अस्पताल की खासियतें?

स्नैपशॉट
  • 660 करोड़ से बने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 300 बेड की क्षमता है.

  • इसमें सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी, एनेस्थीसिया के OPD की शुरूआत की जा चुकी है.

  • इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सुविधाएं भी यहां मौजूद हैं.

  • अस्पताल में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सुविधा भी है.

  • अस्पताल से पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को फायदा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×