ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब:सिद्धू ने उठाया पावर कट का मुद्दा,छेड़ा 'मुफ्त बिजली' का राग

ऐसा लग रहा है कि पार्टी आलाकमान से हुई सिद्धू की मुलाकात का कोई असर नहीं हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पड़ रही जबरदस्त गर्मी के बीच पंजाब में बिजली संकट को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सिद्धू ने पंजाब में बिजली की समस्या को लेकर 10 पॉइंट में थ्रेड ट्वीट किया है और बिजली की खरीद, सप्लाई और आमजन तक पहुंच को लेकर सवाल उठाए हैं. खास बात ये है कि सिद्धू ने समस्या का समाधान बताते हुए दिल्ली मॉडल की तारीफ की है और पंजाब में भी उससे सीखने की बात की है. सिद्धू ने 'मुफ्त बिजली' का भी राग छेड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दो दिन पहले ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ऐसा लग रहा है कि उस मुलाकात का कोई असर नहीं हुआ है.

सिद्धू ने अपने ट्वीट थ्रेड का शीर्षक दिया- 'बिजली की कीमत, कटौती, खरीद समझौतों का सच और पंजाब के लोगों को फ्री 24 घंटे बिजली कैसे दी जा सकती है?'

सिद्धू ने अपने ट्वीट में विस्तार से बताया कि कैसे बिजली खरीद के मौजूदा समझौतों की वजह से पंजाब को महंगी बिजली मिल रही है. इसके लिए कैसे पिछली सरकारें जिम्मेदार रही हैं और कैसे मौजूदा बिजली खरीद और वितरण को सही किया जा सकता है. अपने 9वें ट्वीट में सिद्धू ने लिखा-

पंजाब का पावर मॉडल- जो पैसा प्राइवेट बिजली कंपनियों को अनुचित और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए दिया गया. उसे लोगों के कल्याण पर खर्च किया जा सकता है. जैसे कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी दी जा सकती है, 300 यूनिट तक घरेलू खर्च पर फ्री बिजली दी जा सकती हैं, 24 घंटे सप्लाई, शिक्षा पर खर्च, स्वास्थ्य पर भी खर्च किया जा सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू, नेता, कांग्रेस

पंजाब में हो रही बिजली कटौती की घटनाओं पर PSPCL लुधियाना के चीफ इंजीनियर भूपिंदर खोलसा का कहना है कि 'इस बार मौसम बहुत सूखा है और बरसात नहीं हुई. इसकी वजह से लुधियाना में बिजली का लोड एकदम बढ़ गया है. घरों में AC चल रहे हैं. इसकी वजह से कल दोपहर 2 बजे तक काफी पावर कट थे, 2 बजे के बाद हमने 100 किलोवाट से बड़े उद्योगों को ऑफ डे करवाया है'.

इसके पहले सिद्धू की पार्टी आलाकमान के साथ मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी, लेकिन सिद्धू, जिन्होंने प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी, इस बारे में चुप्पी साधे रहे और न ही कांग्रेस ने कोई आधिकारिक बयान दिया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच तनाव को कम करने के लिए समाधान निकाला जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×