पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के लगभग नाै हजार कच्चे (अस्थायी) शिक्षकाें काे गिफ्ट दे दिया है. सीएम भगवंत मान ने शिक्षक दिवस के दिन राज्य के 36 हजार अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने का वादा किया था. भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार, 7 अक्टूबर को लगभग 9 हजार अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब बाकियों के लिए काम करेंगे, वादे के मुताबक 36 हजार शिक्षकों को स्थायी करेंगे.
सीएम मान ने ट्वीट किया कि
"एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं..अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया था..वो पूरा हो गया है.. लगभग 9 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया..अब बाकियों के लिए काम करेंगे..वादे मुताबक 36 हज़ार को पक्का करेंगे... जो कहते हैं, वो करते हैं.."
बता दें कि पंजाब में लंबे समय से अस्थायी शिक्षक अपनी सेवा को रेगुलर करने की मांग कर रहे थे और समय-समय पर शिक्षक एसोसिएशन इस मांग को सरकारों के सामने रखते रहे हैं. अब जाकर पंजाब में मान सरकार ने इनकी नौकरी स्थायी करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर पहला कदम बढ़ाया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अस्थायी अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)