ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: बरसात से किसानों का नुकसान- राघव चड्डा ने केंद्र से की मुआवजे की मांग

Raghav Chadha ने पंजाब के खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 08 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पंजाब में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. राघव चड्ढा ने पंजाब के विभिन्न खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की.

पार्टी के मुताबिक किसानों ने राघव चड्डा को अपनी क्षतिग्रस्त फसल के नमूने दिए थे और केंद्रीय वित्त मंत्री को अपने नुकसान से अवगत कराने का आग्रह किया था. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए, राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह पत्र लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब को एक विशेष पैकेज की मांग 

राघव चड्ढा ने पत्र में नुकसान के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा कि रबी सीजन के दौरान पंजाब में बोई गई 34.9 लाख हेक्टेयर गेहूं की कम से कम 14 लाख हेक्टेयर (40%) को प्रभावित किया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

"हमारे माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. शुरुआती सैंपलिंग के आधार पर तेजी से काम करते हुए, डीएफपीडी द्वारा अनिवार्य रूप से गेहूं की खरीद के लिए एकसमान विनिर्देशों की छूट जैसे अतिरिक्त कदम भी हमारे किसानों की मदद के लिए उठाए गए हैं."
राघव चड्ढा
Raghav Chadha ने पंजाब के खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की.

राघव चड्डा का केंद्र को लिखा पत्र 

इस नुकसान के मद्देनजर पंजाब के किसानों ने गेहूं की खरीद के लिए मानदंडों के विनिर्देशों में छूट की मांग की है. चार केंद्रीय टीमों ने हाल ही में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के दौरान गेहूं की फसल को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए पहले ही नमूने इकठ्ठा कर लिए हैं. पंजाब के खाद्य सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने दो दिन पहले केंद्र को एक पत्र लिखकर मानदंडों के विनिर्देशों में ढील देने की मांग की थी.

राघव चड्डा ने वित्त मंत्री से पंजाब को एक विशेष पैकेज प्रदान करने पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि किसानों को उनके नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×