591 नए मरीजों समेत 15,181 लोग संक्रमित, कुल 465 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को 591 नए मामलों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,181 हो गई. चीन से शुरू हुई इस महामारी ने अब तक प्रदेश के 465 लोगों की जान ले चुका है. राहत की बात यह कि 9239 लोग अब संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, ताज नगरी आगरा में कोविड-19 का प्रसार लगातार प्रशासन को गंभीर चुनौती दे रहा है. शहर में बुधवार सुबह तक 18 नए मामलें दर्ज किए गए, जबकि इससे तीन लोगों की मौत हो गई.
यहां अब 1,088 मामले आ चुके हैं, वहीं 67 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 139 है. शहर में कोविड-19 के कुल प्रभावित रोगियों में से 883 मरीज इससे उबर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
यूपी में चीन के खिलाफ दिखा आक्रोश, जगह-जगह पुतले फूंके गए
लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों द्वारा की गई हिंसक कार्रवाई में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की घटना के विरोध में प्रदेश की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश देखने को मिला है. लोगों ने जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.
रायबरेली में बुधवार दोपहर बाद शहर के व्यापारियों ने यूनियन बैंक चौराहे पर इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि चीन के सामानों का मोह त्यागना होगा, अब चीनी सामानों का बहिष्कार किया जाएगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गोंडा में चीन का पुतला फूंका. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चीनी समानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया. वाराणसी में लोग चीन की इस हरकत से गुस्से में हैं. व्यापारी जगत और काशीवासियों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.
21 आईएएस अफसरों को मिला प्रामोशन
उत्तर प्रदेश शासन ने 1988 और 1989 बैच के आईएएस अफसरों को बुधवार को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन दिया है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नियुक्ति विभाग ने प्रमोशन के आदेश जारी किए. अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत होने वाले 1988 बैच के अफसरों में आलोक कुमार-प्रथम, डॉ़ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामीरेड्डी, जूथिका पाटणकर, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकटेश, अरविंद कुमार और एस राधा चौहान शामिल हैं.
वहीं 1989 बैच के अफसरों में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस़ गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आर भूसरेड्डी और अनिल कुमार-प्रथम हैं.
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के कारण जूथिका पाटणकर का प्रोफार्मा प्रमोशन किया गया है. अभी तक प्रदेश में 16 आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे. 1988 और 1989 बैच के अफसरों के प्रमोशन के बाद अब प्रदेश में कुल 36 अफसर इस पद पर तैनाती पा चुके हैं.
यूपी में सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरल ओपीडी को भी चरणबद्घ तरीके से शुरू करने का निर्देश दिया है. इससे संबंधित शासनादेश मंगलवार को ही जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा, बुधवार को टीम-11 की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों की जानकारी पत्रकारों को देते हुए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सावधानियों और प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी प्रारंभ की जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के बाहर से आने वाले संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोविड बेड की संख्या को तत्काल बढ़ाया जाए. उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए सर्विलांस व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश भी दिया है.
योगी ने मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत आदि के लिए कार्ययोजना बनाने और वहां के सरकारी गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)