ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में बारिश का कहर: पिछले 48 घंटे में करीब 37 लोगों की मौत की आशंका

महाराष्ट्र के कई जिलों में तीन दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (maharasthra) में लगातार बारिश कहर जारी है, तेज बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में 37 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आपदा विभाग की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही मिल पा रहा. आपदा विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से अब तक अलग अलग घटनाओं में 13 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मराठवाड़ा, मुंबई और राज्य के तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में ‘भारी बारिश’ की आशंका है. मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र का इलाका है, जहां बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है. यहां के आठ जिले औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड, बीड, जालना और हिंगोली में भारी तबाही हुई है.

महाराष्ट्र के यवतमाल में नदी में बही बस, 4 की मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल के उमरखेड़ में मंगलवार सुबह एक जलमग्न पुल को पार करते समय राज्य परिवहन की बस के बह जाने से चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की चेतावनियों की अनदेखी करते हुए, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) नांदेड़-नागपुर बस बाढ़ के पानी में जलमग्न पुल को पार कर रही थी.

बमुश्किल कुछ मीटर की दूरी पर ही बस पानी की तेज धाराओं में फंस गई, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यात्रियों के साथ वाहन नदी में गिर गई.

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते आज शाम तेज बहाव वाली नदी में फंसी बस को निकालने के लिए रस्सियों वाली एक क्रेन को नदी किनारे पर तैनात किया गया था.

कोंकण जिलों सहित राज्य के कई हिस्सों मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, पुणे, धुले, नंदुरबार, बीड, उस्मानाबाद, सतारा, कोल्हापुर, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, नांदेड़, लातूर, परभणी, यवतमाल, चंद्रपुर और अन्य में पिछले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है.

0

2 दिनों से हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. राज्य में मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर को मुंबई, ठाणे और पालघर में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके असर से बारिश होने की संभावना बढ़ गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×