ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में बाहर से आने वालों की वजह से बढ़ा कोरोना:राज ठाकरे

ठाकरे ने कहा कि दूसरे राज्यों में टेस्टिंग के आंकड़े सही नहीं, बाहर से आने वालों के प्रवेश पर नियंत्रण जरूरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जारी नई गाइडलाइंस के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की है. राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी मांगों के बारे में भी बताया. राज ठाकरे ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र में बाहर से आने वालों के प्रवेश पर नियंत्रण, व्यापारियों के बिजली बिल माफ करने और कॉन्ट्रैक्ट लेबर को काम देने जैसी मांगें रखी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे राज्यों में टेस्टिंग के आंकड़े सही नहीं

राज ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में पारदर्शिता है. लेकिन, अन्य राज्यों में कोरोना टेस्ट के आंकड़े साफ नहीं हैं. इसीलिए महाराष्ट्र में बाहर से आनेवाले लोगों के प्रवेश पर नियंत्रण जरूरी है.

राज ठाकरे ने उद्धव सरकार के सामने ये मांगें रखीं

  • लॉकडाउन में व्यापरियों के बिजली बिल माफ किए जाएं. केंद्र से बात करके उनका GST भी माफ हो.
  • कॉन्ट्रैक्ट लेबर्स को राज्य सरकार काम दे. उन्हें काम से निकाला गया था. लेकिन हमने इसके खिलाफ आंदोलन किया था.
  • जिम, सैलून, ब्यूटी पार्लर और मनोरंजन सुविधाएं भी कुछ दिनों तक शुरू रखने की इजाजत दी जाए.
  • किसानों को तय MSP दिया जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. 5 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 47,288 नए केस आए. एक दिन पहले राज्य में करीब 57,074 कोरोना केस पाए गए थे. वहीं राज्य में 155 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. महाराष्ट्र में कुल कोरोना वायरस केसों की संख्या अब 30,57,885 हो गई है. वहीं राज्य में एक्टिव केस 4,51,375 हैं. बता दें कि कोरोना वायरस की तूफानी रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने नए नियम जारी किए हैं और सख्ती बढ़ाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×