राजस्थान के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने 1 अप्रैल को कैशलेस मेडिक्लेम योजना की शुरुआत कर दी है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. 1 अप्रैल से चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
राजस्थान बना देश का पहला राज्य, हर परिवार को हेल्थ इंश्योरेंस
राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की घोषणा 2021-22 के राज्य बजट में की थी. इस स्कीम के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए सालाना हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि-
मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण आज से राज्य में शुरू हो गया है. यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है जिसका उद्देश्य, राजस्थान के सभी निवासियों को चिकित्सा राहत प्रदान करना है.अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी नागरिकों से कहा कि, सभी लोग रजिस्ट्रेशन कराएं और मेडिकल उपचार के लिए कैशलेस सुविधा का लाभ उठाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)