ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: कोविड के मामलों में गिरावट, एक दिन में 11 हजार मामले

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 11,597 मामले सामने आए और 157 लोगों की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान कोरोना वायरस के केसों में कमी आ रही है, लेकिन इससे होने वाली मौतों का आंकड़ों में गिरावट नहीं देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 11,597 मामले सामने आए और 157 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 1.76 लाख पहुंच गया है. कुल मौतों का आंकड़ा 6934 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा केस जयपुर में देखे गए, जहां संक्रमण के 2023 केस आए. राज्य के बड़े शहरों की बात करें तो अलवर में 1104 केस, जोधपुर में 954 केस, कोटा में 525 केस, उदयपुर में 510 केस रिपोर्ट किए गए. भरतपुर, बीकानेर, चुरु, दौसा और झुंझुनू में भी 400 से ज्यादा केस सामने आए.

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से की बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 की स्थिति पर बात की, उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन संकट का भी हवाला दिया और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही जीवन की आपूर्ति यानी आक्सीजन की कमी को पूरा करेगी.

सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा, "राजस्थान में कोविड की स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की और उन्हें कोविड की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और रोगियों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन की मांग की."

“पीएम ने इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया. रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा की थी। उम्मीद है कि केंद्र द्वारा राज्य के लिए ऑक्सीजन आवंटन जल्द ही बढ़ाया जाएगा.”
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी अनुरोध किया है कि वे खाली ऑक्सीजन टैंकर भेजने के लिए भारतीय वायुसेना की सेवाएं लेते रहें. उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य के भौगोलिक विस्तार को देखते हुए DRDO द्वारा स्थापित किए जाने वाले ऑक्सीजन संयंत्रों की संख्या को बढ़ाकर 15 किया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×