ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: कोविड के 2 लाख एक्टिव केस, 50 हजार केवल जयपुर में

राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है. राज्य में 10 मई को कोरोना के 16,487 नए केस सामने आए और 160 लोगों की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से 13,499 लोग रिकवर हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है.

राज्य में एक्टिव केसों की कुल संख्या 2,03,017 हो गई है. पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर (2918), जोधपुर (1915), उदयपुर (1014), कोटा (945), अलवर (906) और भरतपुर (877) से आए.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस किन जिलों में?

राजस्थान के 33 जिलों इस समय कोरोना वायरस की चपेट में हैं. राजधानी जयपुर में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. जोधपुर और अलवर में भी कोविड संक्रमण बढ़ रहा है.

  • जयपुर - 49079
  • जोधपुर - 25172
  • भीलवाड़ा - 10614
  • अलवर - 9638
  • सीकर - 8266

बाड़मेर में 48 घंटों में बना कोविड केयर सेंटर

राजस्थान के बाड़मेर जिले में 48 घंटे में दो कोविड केयर सेंटर बना लिए गए. बंकर और कंटेनर्स में बनाए गए इन सेंटरों को स्थानीय विधायक और लोगों की मदद से बनाया गया है. इसमें 125 बेडों की सुविधा है, जिसमें से कुछ ऑक्सीजन बेड भी हैं.

0

राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. ये लॉकडाउन 10 मई की सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल और होटल जैसी जगह शादी-समारोह के लिए बंद रहेंगी. सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मेडिकल सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के निजी या सरकारी वाहनों को अनुमति नहीं होगी. राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×