ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार ने की किसान कर्जमाफी की घोषणा, इतने लाख होंगे माफ 

राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों का कर्जमाफ करने की घोषणा कर दी है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी किसानों को बड़ी राहत दी है. राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों का कर्जमाफ करने की घोषणा कर दी है. राजस्थान के किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्जमाफ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इससे राज्य सरकार पर कुल 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले 2 दिन में किसानों का कर्जमाफ

राजस्थान में किसान कर्जमाफी होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्जमाफ कर दिए गए हैं. हमने सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन सिर्फ 2 दिन में ही कर्जमाफी हो गई.

सचिन पायलट बोले, जो कहते हैं वो करते हैं

कांग्रेस नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के दौरान किया था वादा

बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों के मुद्दों को सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी. तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार से किसान नाराज दिख रहे थे. जिसका कांग्रेस ने जमकर फायदा उठाया और चुनावी रैलियों और अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों को जोर-शोर से रखा. जिसके बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता की चाभी पाने में कामयाब भी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्शन मोड में कांग्रेस के सीएम

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य के सभी किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा. इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के तेवर

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी के बाद राहुल गांधी के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के कुछ ही घंटों बाद किसान कर्जमाफी पर अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने लोगों से राजस्थान में भी जल्द कर्जमाफी के ऐलान की बात कही थी. जिसके बाद अब राजस्थान सरकार ने भी किसानों से किया वादा निभा दिया है.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कर्जमाफी के मुद्दे पर केंद्र को जमकर निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी जी को तब तक चैन से नहीं सोने दूंगा जब तक पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं हो जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×