ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर: फैक्ट्री में आग लगने से तीन बच्चों समेत चार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के जमवारामगढ इलाके में पेंट सामग्री को पैक करने वाली फैक्ट्री में एक विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में चलने वाली यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमवारामगढ थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि एक खेत में बने हॉल में पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम किया जा रहा था, तभी वहां एक विस्फोट हो गया. हॉल में आग की चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि इस आग की चपेट में आए तीन-तीन साल के दो बच्चों, एक पांच साल के बच्चे ओर एक 25 वर्षीय युवक की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि, इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फैर्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया 

फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी

0
फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग सुबह 9 बजे लगी

फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस और फायर ​ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया. फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

बताया गया है कि आग सुबह 9 बजे लगी, इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिवार बाहर निकल कर भागे. भगदड़ में मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए. मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू फैक्ट्री में फंसे बच्चों को निकालने अंदर गया. मगर भीषण आग की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई.

माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई थी.

(इनपुट -पंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×