ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: कोविड के साढ़े 6 हजार केस, लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाया गया

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोविड से 113 लोगों की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में कोरोन वायरस के दैनिक आंकड़ों की संख्या 10 हजार से भी नीचे पहुंच गई है. राज्य में पिछले एक दिन में कोविड के 6,521 केस रिकॉर्ड किए गए, और 16,520 रिकवरी हुईं. राज्य में मौतों का आंकड़ा भी 150 से नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोविड से 113 लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में आए, जहां 1,483 नए संक्रमण मिले. इसके बाद जोधपुर में 501 केस, अलवर में 461 केस, और उदयपुर में 401 मामले देखे गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया गया

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान 24 मई सुबह 5 बजे से 8 जून सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान दूध-डेयरी और फल-सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी. ठेले, रिक्शा और वैन से फल सब्जी बेचने वालों को भी इजाजत होगी. फल-सब्जी को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक इजाजत होगी, और दूध-डेयरी की दुकानें सुबह 6-11 और शाम 5-7 खुलेंगी. राशन की दुकानें रोज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी. मेडिकल दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति है.

पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं लगाने पर 1 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा. पहले ये राशि 500 रुपये थे. सरकार ने 30 जून तक सभी विवार समारोह को स्थगित करने के लिए कहा है.

इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. ऐसा नहीं करने पर 15 दिनों के लिए क्वॉरन्टीन किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×