ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवरःभीड़ ने कथित गो तस्कर पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच जारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के अलवर से एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां 22-23 सितंबर की दरम्यानी रात भीड़ ने कथित गो तस्कर को पकड़कर पीट दिया. ये मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खूसा की ढाणी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, कथित गोतस्कर ने पुलिस चेक पोस्ट तोड़ दिया था, जिसके बाद गांव वालों ने उसे पकड़कर पीट दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल में कराया गया भर्ती

गाड़ी में सवार पांच लोग भाग निकले, जबकि मुनफेद खान नाम के शख्स को भीड़ ने पकड़ लिया. ये घटना रात करीब 1.30 बजे की है.

भीड़ ने मुनफेद खान को बेरहमी से पीटा, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. खान को इलाज के लिए शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

अलवर पुलिस के डीएसपी अतुल साहू ने बताया, 'करीब छह लोग मवेशी को गाड़ी में लेकर जा रहे थे. उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट तोड़ा, जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान पांच लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.’

साहू ने बताया, 'मुनफेद खान नाम का शख्स भीड़ के साथ हाथापाई में घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव वालों और मुफैद खान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ये लोग मवेशी को गाड़ी में लादकर हरियाणा ले जा रहे थे.'

थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि रविवार देर रात कोटपुतली की तरफ से दो वाहनों टाटा-407 में गोवंश को भरकर हरियाणा ले जाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर शाहजहांपुर में नाकेबंदी कराई गई थी. गोतस्कर नाकेबंदी तोड़कर हरियाणा की तरफ बढ़ ही रहे थे कि खुसा की ढाणी में गांव वालों ने उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली आगे लगाकर पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच जारी है. फरार हुए लोगों की भी तलाश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×