ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, नई गाइडलाइन

राजस्थान सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में कोरोना महामारी को लेकर गृह विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. अब राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सुबह तक हो गया है. इस दौरान बाजार बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. सिनेमा हॉल, कोचिंग और सभी शिक्षण संस्थान व लाइब्रेरी बंद रहेगी. नए आदेश 16 अप्रैल से लागू होंगे.

नई गाइडलाइन में किन चीजों की मनाही

  • सभी एजुकेशन, कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी बंद रहेंगी. हालांकि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा/प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति होगी. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी.
  • सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेलकूद और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी.
  • सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे
  • स्विमिंग पूल और जिम भी खोलने की अनुमति नहीं होगी.
  • रेस्टोरेंट व क्लब को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत होगी.
  • रेस्टोरेंट से रात 8 बजे तक टेक अवे और होम डिलीवरी की सुविधा होगी.

इन गतिविधियों पर लागू नहीं होगा नाइट कर्फ्यू

  • वो फैक्ट्रियां, जिनमें लगातार उत्पादन हो रहा है और नाइट शिफ्ट में काम होता है.
  • आईटी कंपनियां, मेडिकल शॉप
  • अनिवार्य और इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित ऑफिस
  • विवाह से जुड़े आयोजन
  • मेडिकल से संबंधित कार्यस्थल यानी अस्पताल, लैब आदि
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री
  • ट्रांसपोर्ट सर्विसेज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैवाहिक कार्यक्रम और अंतिम संस्कार से संबंधित नियम

  • शादी-विवाह जैसे आयोजन में सिर्फ 50 व्यक्तियों की संख्या निर्धारित की गई है.
  • शादी के संबंध में सबडिविजन के मजिस्ट्रेट को पहले से सूचना देनी होगी.
  • वैवाहिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम में केवल 20 व्यक्तियों को शामिल होने की इजाजत होगी.

इसके अलावा नई गाइडलाइंस में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पहले की तरह अनिवार्य होगा.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना के 6200 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोविड संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×