ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, CM ने जताया दु:ख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि मृतकों के परिवार वालों के साथ मेरी पूरी संवेदना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में मंगलवार की सुबह दो जिलों में हुई सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. बीकानेर में एक ट्रक और कार की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना देशनोक शहर में नेशनल हाइवे-89 पर घटी.

बीकानेर जिलाधिकारी कुमार पाल गौतम ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घायलों में दो व्यक्ति बाइक से जा रहे थे, जो इस टक्कर की चपेट में आ गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि मृतकों के परिवार वालों के साथ उनकी पूरी संवेदना है. उन्होंने लिखा कि बीकानेर में भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत से वे काफी दुखी हैं.

बाड़मेर में तीन लोगों की मौत

वहीं बाड़मेर में पचपदरा-जोधपुर रोड पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई, जिसमें जोधपुर के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक में घुस गया. यह घटना नेशनल हाइवे 15 पर घटी है.

एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा, "बाड़मेर में एनएच 15 पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना से काफी दुख पहुंचा है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. भगवान इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति दें.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×