ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan में जुलाई के महीने में भारी बारिश, टूटा 66 साल का रिकाॅर्ड

राजस्थान में इस साल जुलाई में 270 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का 66 साल पुराना रिकाॅर्ड टूट गया है. राजस्थान में इस साल जुलाई में 270 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई, जो कि औसत 161.4 मिमी से 67 फीसदी ज्यादा है. इससे पहले सर्वाधिक 1956 में जुलाई में राज्य में 308.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जोधपुर, श्रीगंगानगर में बाढ़ के हालात बन गए हैं, यहां बचाव कार्य के लिए सेना की मदद भी लेनी पड़ी, वहीं भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा संभाग में भारी बारिश देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा और नागौर में एक जून से 30 जुलाई तक असामान्य बारिश दर्ज की गई. इस मॉनसून सीजन में आठ जिलों में भारी बारिश जबकि 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. इस साल राज्यभर में हुई अच्छी बारिश के चलते 716 बांधों में से 79 बांध क्षमता तक भर गए हैं, जबकि 378 बांध आंशिक रूप से भरे वहीं 248 बांध खाली हैं.

वहीं इस समय में अलवर, बांसवाडा, बांरा, बाडमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ, जयपुर, जालौर, झालावाड, राजसमंद, सीकर, टोंक झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

पिछले 122 में राजस्थान में जुलाई में दर्ज बारिश

1956 -308.7 मिमी

1908- 288 मिमी

1943 -281.6 मिमी

2022 - 270 मिमी

2015- 262.3 मिमी

2017 -252.3 मिमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×