ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट में पत्रकारों को बांटे गए 50 हजार के चेक,कलेक्टर ने दी सफाई

कलेक्टर ने कहा- पत्रकारों को विज्ञापन के लिए दिए गए थे चेक

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के राजकोट से गणतंत्र दिवस की कवरेज के लिए पत्रकारों को मोटा पैसा देने की खबर सामने आई है और ये पैसा किसी नेता नहीं बल्कि राजकोट के कलेक्टर की तरफ से दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टर ने पत्रकारों को गणतंत्र दिवस की अच्छी कवरेज के लिए 50-50 हजार रुपये के चेक बांटे. अब इस मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों को ऐसे चेक बांटे जाने की खबर सामने आते ही कलेक्टर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 8 पत्रकारों को 50 हजार रुपये के चेक दिए गए, इन सभी में कलेक्टर के हस्ताक्षर थे.

0

विज्ञापन के लिए दिया पैसा

रिश्वत लेने की खबरों के बाद राजकोट जिला प्रशासन हरकत में आया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. जिसमें प्रशासन की तरफ से जवाब दिया गया कि ये चेक विज्ञापन के लिए दिए गए थे. उनकी तरफ से बताया गया कि गणतंत्र दिवस पर विज्ञापन दिए गए थे. जिनका शुल्क चेक के जरिए चुकाया गया. ये विज्ञापन राज्य के गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर दिए गए थे. बताया गया कि इस कार्यक्रम में खुद सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद थे.

कलेक्टर ने चेक पर सफाई देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए अलग-अलग दानदाताओं से फंड लिया गया था. उन्होंने बताया-

राजकोट में गणतंत्र दिवस के मौके पर ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जो फंड इकट्ठा किया गया, उसके लिए एक बैंक अकाउंट भी खोला गया. इसके लिए सभी डोनेशन क्रॉस चेक से लिए गए थे. इस फंड को बकायदा चार्टेड अकाउंटेंट ने ऑडिट भी किया था.

इस पूरे घटनाक्रम में कुछ लोकल अखबार ऐसे भी थे, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें बिना विज्ञापन छापे ही 50 हजार रुपये का चेक ऑफर किया गया था. इस पर सवाल पूछे जाने के बाद उन्हें बताया गया कि कार्यक्रम अच्छा रहा, आप लोग इसे रख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×