ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार

रेप पीड़िता को आरोपियों ने अपने साथियों  के साथ मिलकर आग के हवाले किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेप पीड़िता को केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. जमानत पर छूटकर आए दो आरोपियों ने बदला लेने के लिए पीड़िता को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जेल से छूटने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. इस पूरी घटना में चार से पांच युवक शामिल थे. ये घटना बिहार थानाक्षेत्र के हिंदुनगर गावं की है.

कुछ दिन पहले ही पीड़िता ने रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन जमानत पर छूटने के तुरंत बाद आरोपियों ने पीड़िता को निशाना बनाया. आरोपियों ने गांव के एक खेत में पीड़िता पर मिट्टी का तेल (केरोसिन) डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच आरोपी गिरफ्तार

इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

इस घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी फरार बताया जा रहा था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में हुई इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता फर्जी प्रचार में जुटे हैं और प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा,

"कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी. हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में हुई इस भयावह घटना पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×