ADVERTISEMENTREMOVE AD

REET Result 2021: राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट 2021 (REET Result 2021) के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा रिजल्ट जारी हो गए हैं. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 में करीब 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, इसमें से 26 सितंबर को हुई परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. कोर्ट के आदेश के बाद रोके गए परिणाम के अलावा कुल 3,30,004 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश को 146 अंक मिले. रीट लेवल-2 श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को पहला स्थान मिला है. दूसरे स्थान पर अजमेर के आमिर खिलजी, चित्तौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर के वर्षा लादूराम चौधरी, बीकानेर के सुमित कुमार को 145 अंक मिले.

8 से 13 अक्टूबर तक करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक अगर किसी भी अभ्यर्थी के श्रेणी संबंधी और विषय संबंधी शिकायत हो, तो ऐसे सभी अभ्यर्थी 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रीट वेबसाइट पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे. इस तारीख के बाद कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा परिणाम घोषित करने में पूरी सावधानी रखी गई है, फिर भी कोई गलती रह जाने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय का फैसला सर्वमान्य होगा.

एसओजी कर रही है जांच

अलवर के दो परीक्षा केन्द्रों पर 16 अक्टूबर को परीक्षा हुई. परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने का खुलासा पहले ही एसओजी कर चुकी है. इस मामले में एसओजी की जांच भी पूरी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के 36 दिन बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×