गणतंत्र दिवस 2024 (Republic Day 2024) से पहले सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर दिल्ली और पंजाब की झांकी को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर गुरुवार, 28 दिसंबर को AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
क्या बोली AAP?
पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली और पंजाब की झांकी को शामिल नहीं करना, बीजेपी की गंदी राजनीति को दर्शाता है.''
"असम, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों को लगातार गणतंत्र दिवस परेड में अवसर दिया जाता है, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली और पंजाब दोनों को दरकिनार कर दिया गया. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल दिल्ली के लोगों जितना बड़ा होता, तो उन्होंने दिल्ली को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका दिया होता."प्रियंका कक्कड़, AAP प्रवक्ता
AAP प्रवक्ता ने आगे कहा, ''दिल्ली देश की राजधानी है. हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल हमारे लिए गर्व की बात हैं. अगर दिल्ली सरकार को मौका मिलता तो वे गणतंत्र दिवस परेड में शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का प्रदर्शन करते.''
'केजरीवाल ने देश के सामने पेश किया दिल्ली मॉडल'
AAP प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के सामने दिल्ली मॉडल पेश किया है. इस मॉडल के तहत, दिल्ली में देश में सबसे कम मुद्रास्फीति और सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय है. इस मॉडल में दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है और उससे देश में सबसे कम दरों पर बिजली मिलती है.
"केजरीवाल सरकार के मॉडल के तहत, पिछले 10 सालों में लगभग 30 फ्लाईओवर बनाए गए हैं. इनका निर्माण अनुमान से काफी कम लागत पर किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 557 करोड़ रुपये की बचत हुई."प्रियंका कक्कड़, AAP प्रवक्ता
AAP सरका के काम-काज को गिनाते हुए कक्कड़ ने आगे कहा, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे ज्यादा चार्जिंग पॉइंट और स्टेशन बनाए गए हैं. यह एक उल्लेखनीय इलेक्ट्रिक वाहन नीति है, जिसके तहत देश में सर्वाधिक 17 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है. दिल्ली में अब तक 1,300 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं, जो देश में सबसे ज्यादा आंकड़े है.
"नीति आयोग ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल देश के शीर्ष 10 में हैं क्योंकि यहां की शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं."प्रियंका कक्कड़, आप प्रवक्ता
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''बीजेपी लगातार दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल की आलोचना करती रही है. बहुत से लोग दूसरे राज्यों से, ज्यादातर उत्तर प्रदेश से आते हैं और ये लोग अपने राज्य लौटकर दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल की प्रशंसा करते हैं. बीजेपी के लिए इन तथ्यों को पचाना कठिन है. इसलिए, वे लगातार दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल पर हमला करते हैं.
क्या बोली बीजेपी?
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस मामले में कहा, ''दिल्ली-पंजाब की झांकी को इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि उसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. वे अपनी मूर्तियों को झांकी का हिस्सा बनाना चाहते थे और इसी बात को केंद्र सरकार की सेरिमोनियल यूनिट ने खारिज कर दिया. अपने खुद के विज्ञापन के लिए गणतंत्र दिवस परेड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
इससे पहले बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर "विपक्षी शासित राज्यों को उनकी संस्कृति प्रदर्शित करने से रोकने" के इरादे से झांकियों गणतंत्र दिवस परेड से बाहर करने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)