ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में पोस्टर वॉर, SP नेता ने लगवाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर योगी सरकार ने लखनऊ में जगह-जगह लगाए थे. जिसके जवाब में एसपी नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद के पोस्टर लगा दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ के लोहिया चौराहे पर लगे इन पोस्टरों की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद इन सभी पोस्टरों को उतरवाया गया.

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ में लगाए गए पोस्टरों पर कहा, "जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिए हैं, इनसे बेटियां सावधान रहें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की ओर से बीजेपी के दागी नेताओं के पोस्टर हटवाए जाने पर आईपी सिंह ने कहा, "कुलदीप सेंगर को दुष्कर्मी घोषित कर दिल्ली की अदालत ने भी सजा दे दी है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस उनके खिलाफ मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिग को हटाने में जुटी रही. यही बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है, शर्म आनी चाहिए बेटियों का राजनीतिक इस्तमाल करने के लिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×