ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब MP में सड़क हादसा, 5 मजदूर-1 बच्ची की मौत

प्रवासी कामगार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना लॉकडाउन के बीच सड़क हादसों में प्रवासी कामगारों की जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है. मध्य प्रदेश में भी इस तरह की घटना हुई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस घटना को लेकर सागर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट अमित सांघी ने बताया, ‘’सागर में बांदा के पास रोड एक्सीडेंट में 4 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई है. बांदा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 16 घायलों का इलाज चल रहा है.’’

इससे पहले ASP प्रवीण भूरिया ने 16 मई की सुबह बताया था, ‘’आज बांदा (सागर जिला) के पास हुए एक रोड एक्सीडेंट में 5 प्रवासी कामगारों की मौत हो गई.’’

उन्होंने बताया कि यह घटना उस ट्रक के पलटने से हुई, जिसमें प्रवासी कामगार यात्रा कर रहे थे. अधिकारी के मुताबिक, ये कामगार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे.

बता दें कि 16 मई को ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ट्रक और डीसीएम वाहन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए.

इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे. इस बारे में कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी 'भाषा' को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी, इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×