उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले की जिला जेल में टीबी और एड्स की जांच के दौरान 23 कैदियों में एचआईवी संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है। सभी कैदियों का जिला अस्पताल परिसर स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर सभी कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई थी। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्टल में 1 महिला व 22 पुरूष कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर कैदी ड्रग ऐडिक्ट हैं।
जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल प्रशासन ने सभी कैदियों का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है और संबंधित सभी एचआईवी संक्रमितों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिला जेल मे बीते पांच माह में दो बार जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट में 1 महिला सहित 22 पुरूष कैदियों को एचआईवी संक्रमित पाया गया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)