ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: सहरानपुर जेल में 1 महिला और 22 पुरुष कैदी मिले HIV संक्रमित

Saharanpur: सभी कैदियों का जिला अस्पताल परिसर स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर उपचार शुरू कर दिया गया है

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले की जिला जेल में टीबी और एड्स की जांच के दौरान 23 कैदियों में एचआईवी संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है। सभी कैदियों का जिला अस्पताल परिसर स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर सभी कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई थी। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्टल में 1 महिला व 22 पुरूष कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर कैदी ड्रग ऐडिक्ट हैं।

जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल प्रशासन ने सभी कैदियों का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है और संबंधित सभी एचआईवी संक्रमितों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिला जेल मे बीते पांच माह में दो बार जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट में 1 महिला सहित 22 पुरूष कैदियों को एचआईवी संक्रमित पाया गया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×