साकीनाका बलात्कार कांड की पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई है. महिला ने राजवाड़ी अस्पताल में दम तोड़ा, 24 घंटे से ज्यादा मौत से लड़ती रही, लेकिन बहुत ज्यादा रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मुंबई के साकीनाका इलाके में 30 साल की महिला के साथ रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी गई. इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ साकीनाका पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 307 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मोहन चौहान है.
वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है. बलात्कार के बाद आरोपी पीड़िता को बेरहमी से पीटता है और फिर पीड़िता को अधमरी हालत में टैंपो में रखकर फरार हो जाता है
साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने कहा कि स्थानीय निवासी मोहन चव्हाण (45) के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को नृशंस अपराध के घंटों बाद गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
इस घटना की महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे, कई महिला कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने कड़ी निंदा की है, जिनमें से कई ने शक्ति अधिनियम को तत्काल पारित करने की मांग की है. शक्ति अधिनियम में दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रस्ताव है.
वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा-'मुंबई में इस बर्बर घटना जहां एक महिला के साथ बलात्कार और क्रूरता की गई थी' गंभीरता से संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह इस घटना से 'हैरान' हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)