SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला पीसीएस अधिकारी पर उसके पति ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाले पति आलोक मौर्या प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. आलोक मौर्या ने पूरे मामले की शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी दर्ज करायी है.
क्या है पूरा मामला?
2015 बैच की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. आलोक के मुताबिक, 2010 में उनकी वाराणसी निवासी ज्योति के साथ शादी हुई थी और उनकी दो जुड़वा बेटियां है. लेकिन आरोप लगाया है कि ज्योति 2020 में डिप्टी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आने के बाद से अपने पति से दूर हो गयीं.
हत्या की साजिश रचने का आरोप
आलोक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ज्योति गाजियाबद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ कथित तौर पर अवैध रिलेशन में हैं, और दोनों मिलकर उसके हत्या की साजिश रच रहे हैं.
पति पर दहेज का मुकदमा दर्ज
पति की शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है. वहीं, आलोक ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का जिक्र भी किया है. इस बीच, महिला पीसीएस अधिकारी की शिकायत पर पीड़ित पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
PCS परीक्षा में हासिल की थी 16वीं रैंक
जानकारी के अनुसार, ज्योति मौर्या ने 2015 में पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी. उस समय अधिकारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर को दिया था. ज्योति पीसीएस बनने के बाद जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)