तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक होटल में लगी में आग में झुलसकर आठ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. आग रूबी प्राइड होटल में सोमवार की रात को लगी. इस पांच मंजिला होटल में करीब 25 कमरे हैं. बताया जा रहा है कि टू व्हीलर बैट्री में आग लगने के बाद पूरे होटल में आग फैल गई. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक जारी है.
हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, "आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है. ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी. जिससे ऊपरी फ्लोर में धुंआ हो गया. कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगाई और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. फायर टेंडर ने भी लोगों को बचाया. उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है-
तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई. लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया. हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे घटी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)