तेज प्रताप ने थाने में दिया धरना
आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव अपने किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब पुलिस थाने में धरना देने पर चर्चा में हैं. यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत के आधार पर जब मामला दर्ज करने के लिए कहा तो थाना प्रभारी ने फोन पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया. राजधानी पटना के बाहरी इलाके में स्थित फुलवारी शरीफ थाने में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव धरने पर बैठ गए. इससे थाने में जमकर नाटकबाजी हुई. सैकड़ों मर्थकों के साथ धरने पर बैठे तेज प्रताप ने घोषणा की, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुंहजोर पुलिस निरीक्षक की बर्खास्तगी के लिए पत्र लिखूंगा. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि उसे नहीं पता कि तेज प्रताप यादव कौन हैं.
अमित शाह की मीटिंग में लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा
बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ गुरुवार रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बिहार में पार्टी के अभी 22 सांसद हैं, जबकि आने वाले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले पीएम मोदी और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की भी एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में किसानों के कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बताया गया कि कर्जमाफी को लेकर भी सरकार ने बातचीत की.
बिजली की शिकायत पीएमओ तक
पटना में बिजली के बिल को लेकर मकान मालिकों के मनमाने पैसे वसूलने का मुद्दा लगातार गर्मा रहा है. इस मामले में अब पीएमओ तक शिकायतें भेजी जा रही हैं. साथ ही बिजली कंपनियों को भी सूचित किया गया है. स्थानीय अखबार के मुताबिक मकान मालिक लगातार किराएदरों से मोटा बिल वसूल रहे हैं, जिससे सभी लोग खासे परेशान और नाराज हैं. पीएमओ को भेजी गई शिकायत में इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही लोग बिजली कंपनियों को भी शिकायत लिखकर और खुद वहां जाकर भी इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.
प्रकाश पर्व पर पटना में होंगे पीएम मोदी
गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पर 11 से 13 जनवरी तक धूमधाम से 352वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां शामिल होंगे. उनके अलावा यहां देश भर के कई संत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों के लेकर पटना और वैशाली के डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को पूरी व्यवस्था का जायजा लेने की हिदायत दी. साथ ही समय पर काम पूरा करने के निर्देश भी दिए. एसएसपी का कहना है कि प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी. इसके लिए पुलिस की तरफ से कई अभियान भी चलाए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)