ADVERTISEMENTREMOVE AD

संकट के बीच शिवसेना की PM से शिकायत- राज्यपाल सीधा दे रहे हैं आदेश

खास बात ये है कि महाराष्ट्र में ये मुद्दा राज्य सरकार ने नहीं उठाया है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी संकट के बीच शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यपाल कोश्यारी की शिकायत की है. शिवसेना का कहना है कि राज्यपाल कोश्यारी महाराष्ट्र सरकार से अलग अधिकारियों को सीधा आदेश दे रहे हैं. ये बात शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को पीएम की राजनीतिक दलों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम से कहा कि इस ओर भी ध्यान दिया जाए कि राज्यपाल अधिकारियों को सीधे आदेश पारित कर रहे हैं, जो कि गलत है. राउत ने कहा, "राज्यपाल अगर कोई बात कहना चाहते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए. उन्हें सीधे अधिकारियों को कॉल नहीं करनी चाहिए."

पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे. पवार ने संजय राउत की शिकायत का समर्थन करते हुए पीएम से कहा कि राज्य में इस समस्या को ठीक करने की जरूरत है.

खास बात ये है कि महाराष्ट्र में ये मुद्दा सीधे राज्य सरकार ने नहीं उठाया है. संजय राउत और शरद पवार महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा नहीं है.

0

राज्यपाल से मिले फडणवीस समेत बीजेपी नेता

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई बीजेपी नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की. फडणवीस का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया राशन महाराष्ट्र में किसी को नहीं मिल रहा है. फडणवीस ने कहा, "राज्य में राशन कार्ड होते हुए लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए भी राज्य सरकार ने राशन की व्यवस्था नहीं की है."

इसके अलावा फडणवीस ने अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध कराने और मरकज में शामिल हुए सभी जमातियों को पकड़कर क्वॉरंटीन करने का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1135

महाराष्ट्र देश में कोरोना का हॉटस्पॉट है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 117 नए केसों के सामने आने के बाद राज्य में कुल केस 1135 हो गए हैं. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 64 है. मुंबई में कोरोना मामलों की संख्या 642 से बढ़कर 686 हो गई. यहां अबतक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×