यूपी के श्रावस्ती जिले (Shravasti) में एक प्राइवेट स्कूल टीचर का बेरहम चेहरा सामने आया है. आरोप है कि यहां के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने 250 रूपये की फीस के लिए तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की इतनी पिटाई की कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह आरोप मृत छात्र के परिजनों ने लगाया है.
छात्र के परिजनों का आरोप है कि बीते 8 अगस्त को स्कूल गए छात्र की स्कूल टीचर ने फीस न जमा होने को लेकर बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद छात्र की हालत गंभीर थी जिसे बाद में इलाज के लिए बहराइच ले जाया गया था. परिवार के अनुसार यहां इलाज के दौरान छात्र की बुधवार, 17अगस्त की देर शाम मौत हो गई.
मामला श्रावस्ती जनपद के सिरसिया में स्थित पंडित ब्रह्मदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैलाही का है.
छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने भिनगा सिरसिया मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्र के चाचा की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस मामले में मृत छात्र के चाचा ने तहरीर दी है. चाचा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बच्चे के शिक्षक ने 8 अगस्त को उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- बृजेन्द्र दुबे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)