ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 6 लोगों की डूबने से मौत

12 नवंबर को देशभर में लोग कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्नान करने पहुंचे 

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के नालंदा और नवादा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्नान करने गए 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवादा की घटना पर एक पीड़ित परिजन ने बताया कि कोवाकोल इलाके में एक मंदिर के पास स्थित नदी में 2 लड़कियां डूब गईं. इन दोनों को बचाने के लिए अविनाश कुमार (40) नाम का एक शख्स नदी में कूद पड़ा, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई.

पीड़ित परिजन ने बताया, ‘’बच्चियां नदी में डुबकी लगाने के लिए गई थीं, लेकिन वे तैरना नहीं जानती थीं. ऐसे में अविनाश भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गया, लेकिन वह उनको बचा नहीं पाया.’’ 

जिन लड़कियों की मौत हुई है उनकी पहचान अनुराधा (18) और शिल्पी (18) के तौर पर हुई है.

दूसरी घटना नालंदा जिले की है, जहां पावापुरी इलाके में स्थित सकरी नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. दोनों मामलों में सभी 6 लोगों के शव मिल चुके हैं और उनको जिला अस्पताल भेजा जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×