ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 6 माओवादी मार गिराए

माना जा रहा है कि कुछ और नक्सली नेता मौके से फरार हो गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विशाखापत्तनम जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों में एक वरिष्ठ माओवादी नेता भी शामिल है, जबकि माना जा रहा है कि कुछ और नेता मौके से फरार हो गए. पुलिस उस इलाके में तलाशी अभियान जारी रखी हुई है जहां मुठभेड़ हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माओवादियों की तलाश जारी

आंध्र प्रदेश ग्रेहाउंड्स पुलिस ने बुधवार सुबह विशाखापत्तनम जिले के थेगलमेट्टा वन क्षेत्र में छह माओवादियों को मार गिराया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "आज (बुधवार) सुबह के समय, सीपीआई (माओवादी) और ग्रेहाउंड पार्टियों के बीच थेगलमेटा वन क्षेत्रों (कोय्यरू आसपास के क्षेत्रों) में गोलीबारी हुई."

मुठभेड़ कोय्यूरु क्षेत्र के आसपास मम्पा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि छह मृतकों में महिला की लाशें भी थीं.

आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सावंत ने कहा कि पुलिस ने विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.

ग्रेहाउंड पुलिस ने मौके से एक एके-47 राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक कार्बाइन और दो और बंदूकें बरामद की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×