ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में नौकरी गई तो इंजीनियर ने बनाया कनाडा का फेक टिकट और वीजा, गिरफ्तार

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फर्जी ऑफर लेटर भी बनाया था, लेकिन वो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे (Pune) के एक इंजीनियर ग्रेजुएट ने अपने मां बाप को खुश करने के लिए कनाडा (Canada) का एक नकली जॉब ऑफर बना डाला. इसके साथ ही उसने कनाडा का नकली वीजा और नकली टिकट भी बनाया. एयरपोर्ट के एक जांच अधिकारी को जब उसकी हरकतों पर शक हुआ तो मामला खुल कर आ गया.

युवक पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसने पुणे के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है. पढ़ाई खत्म करके उसने एक आईटी कंपनी के लिए काम भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में नौकरी जाने से परेशान था युवक

जानकारी के अनुसार साल 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान युवक की नौकरी चली गई. तबसे वह बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में था. युवक के माता पिता भी उसके ऊपर नौकरी ढूंढ़ने का लगातार प्रेशर बना रहे थे. जिससे परेशान होकर अपने मां बाप को खुश करने के लिए उसने यह कदम उठाया.

युवक का यह प्लान था कि वह मां बाप के एयरपोर्ट से चले जाने के बाद एयरपोर्ट से बहार आ जायेगा और फिर कहीं नौकरी की तलाश करेगा.

पुणे के इस युवक के पिता भी एक नामी टेक कंपनी के सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं. नौकरी चले जाने तक यह भी पुणे स्तिथ एक टेक कंपनी के दफ्तर में काम करता था.

एयरपोर्ट पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर मिलिंद पाठक ने बताया कि युवक ने अपने लैपटॉप की मदद से फर्जी टिकट और वीजा बनाए. प्रवेश के दौरान क्योंकि ज्यादातर लोग अपने टिकट का प्रिंटआउट दिखाते हैं इसलिए इसे एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई.

लेकिन CISF के एक अधिकारी ने देखा कि यह युवक टिकट काउंटर की ओर ना जाकर वापिस एयरपोर्ट से बहार निकलने लगा जिसके बाद उससे पूछताछ और जांच की गई. जांच में युवक के पास से फर्जी टिकट और वीजा निकला जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात उस अधिकारी की शिकायत पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×