ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनभद्र: लैंको प्लांट में हादसा,13 जख्मी,CM ने दिए जांच के आदेश  

5 की हालत गंभीर है और उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए वाराणसी भेज दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार की सुबह लैंको अनपरा थर्मल पावर प्लांट में टीनशेड गिरने की वजह से 13 मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों में 5 की हालत गंभीर है और उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. उनका इलाज अभी चल ही रहा है. प्लांट में और भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव काम पूरा हो चुका है. पुलिस के मुताबिक, मेंटिनेंस के काम के वक्त टीनशेड गिरने की वजह से ये हादसा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×