उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार की सुबह लैंको अनपरा थर्मल पावर प्लांट में टीनशेड गिरने की वजह से 13 मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों में 5 की हालत गंभीर है और उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. उनका इलाज अभी चल ही रहा है. प्लांट में और भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव काम पूरा हो चुका है. पुलिस के मुताबिक, मेंटिनेंस के काम के वक्त टीनशेड गिरने की वजह से ये हादसा हुआ है.
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)