ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जय श्री राम' लिखने पर J&K के छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR

आरोप है कि ब्लैकबोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर छात्र को उसके उर्दू शिक्षक फारूक अहमद और प्रिंसिपल मोहम्मद हाफिज ने पीटा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू (Jammu) के कठुआ जिले में 'जय श्री राम लिखने' पर एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कक्षा 10वीं के एक छात्र को क्लासरूम के बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने के लिए कथित रूप से उसके शिक्षक और स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना से लोगों में आक्रोश है. 26 अगस्त को इस मामले में कठुआ में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए और आक्रोशित लोगों ने आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की.

'द ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 25 अगस्त को बनी के हायर सेकेंडरी स्कूल की है. आरोप है कि ब्लैकबोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर छात्र को उसके उर्दू शिक्षक फारूक अहमद और प्रिंसिपल मोहम्मद हाफिज ने पीटा था. जिससे छात्र को आंतरिक चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इन धाराओं में केस दर्ज

आरोपियों पर IPC की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कैद), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और जुवनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ट्रिब्यून के अनुसार, बनी SHO अर्जुन मागोत्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अर्जुन मागोत्रा, एसएचओ, बनी थाना

वहीं, कठुआ के बनी और बसोहली में घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया. अधिकारियों का कहना है कि जांच समिति गठित हो गई है और जल्द ही इसकी जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×