ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में आखिर क्या हो रहा है? IPS अफसर फोन टैपिंग मामले पर SC

आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता साल 2015 में भारतीय टेलीग्राफ कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोपी हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के फोन टैप कराने की छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई पर कड़ा रुख अपनाया है. छत्तीसगढ़ से इस फोन टैपिंग मामले में सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'किसी के लिए कोई निजता बची ही नहीं है. इस देश में आखिर क्या हो रहा है?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से जानना चाहा कि क्या इस तरह से किसी भी व्यक्ति के निजता के अधिकार का हनन किया जा सकता है.

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की पीठ ने राज्य सरकार को सारे मामले में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि इसमें ये भी स्पष्ट किया जाए कि फोन की टैपिंग का आदेश किसने दिया और किन कारणों से दिया?

इस तरह से करने की क्या आवश्यकता है? किसी के लिए कोई निजता बची ही नहीं है. इस देश में आखिर क्या हो रहा है? क्या किसी व्यक्ति की निजता का इस तरह हनन किया जा सकता है? किसने यह आदेश दिया? हलफनामा दाखिल किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा

पीठ ने सुप्रीम कोर्ट में आईपीएस अधिकारी का प्रतिनिधित्व कर रहे एडवोकेट के खिलाफ अलग से एफआईआर दायर किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और एडवोकेट के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी. पीठ ने कहा कि इस मामले में अगले आदेश तक कोई कदम नहीं उठाया जाएगा.

मुख्यमंत्री बघेल का नाम हटाने का निर्देश

पीठ ने आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी से कहा कि इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम घसीट कर इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए.

कोर्ट ने निर्देश दिया कि याचिका में पक्षकारों की लिस्ट से मुख्यमंत्री का नाम हटा दिया जाए. सीनियर आईपीएस अधिकारी ने अपनी याचिका में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी एक डिफेंडेंट बनाया है.

क्या है पूरा केस?

आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता साल 2015 में नागरिक आपूर्ति घोटाले की जांच के दौरान गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और भारतीय टेलीग्राफ कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोपी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 25 अक्टूबर को राज्य सरकार को गुप्ता और उनके परिवार के टेलीफोन सुनने या टैप करने से रोक दिया था और आईपीएस अधिकारी को उसके खिलाफ दर्ज मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था.

कोर्ट ने राज्य सरकार से ये भी कहा था कि गुप्ता के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में आगे जांच पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इन एफआईआर को रद्द करने से इंकार कर दिया था. इनमें से एक मामला एक ट्रस्ट की ओर से एफसीआरए के उल्लंघन के बारे में हैं. ये ट्रस्ट आंख का एक अस्पताल चलाता है जिसकी स्थापना गुप्ता के पिता ने की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×