महाराष्ट्र (Maharashtra) में बांद्रा टर्मिनस और जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) के बीच चलने वाली स्वराज एक्सप्रेस (Swaraj Express) के एस3 कोच के वाशरूम में आज सुबह एक महिला यात्री लटकी मिली. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, "करीब 1235 बजे, 12471 स्वराज एक्सप्रेस के संबंध में कुछ सूचना मिली. यात्रियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद कि एक 20 वर्षीय लड़की वॉशरूम के अंदर गई और लंबे समय तक बाहर नहीं आई. दहानू रोड आरएस पर 1310 बजे एक विशेष हाल्ट दिया गया."
घटना के बारे में आगे बताते हुए पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि, "जैसे ही ट्रेन के कर्मचारियों ने कुंडी खोली, लड़की गले में लिपटे हुए कपड़े के साथ फर्श पर पड़ी मिली. उसे तुरंत दहानू कॉटेज अस्पताल भेजा गया, आगे की रिपोर्ट का इंतजार है."
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला के साथ बोरीवली का एक पुरुष और एक बच्चा भी था जो हादसे के बाद से गायब हैं.
(अधिक जानकारी आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)