ADVERTISEMENTREMOVE AD

Taj Mahal की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 4 पर्यटक गिरफ्तार, हैदराबाद से आए थे आगरा

सभी चार आरोपियों पर IPC की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) परिसर की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने बुधवार, 25 मई को 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. सभी चार आरोपियों पर IPC की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें बुधवार शाम करीब सात बजे शाही मस्जिद में नमाज अदा करते देखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिटी एसपी विकास कुमार ने कहा,

“बुधवार को ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज अदा करते हुए चार पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है. इन पर आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है."

'शाही मस्जिद में नमाज पर रोक का नोटिस नहीं'

ताजमहल में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा कि हैदराबाद के चार लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे, तभी अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

“ताजमहल की मस्जिद में नियमित रूप से नमाज अदा की जाती है. अभी कुछ दिनों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर शुक्रवार को छोड़कर नमाज पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. हमने बार-बार एसपी और ASI से अनुरोध किया है कि हमें लिखित में दें कि नमाज प्रतिबंधित है और उसी का एक नोटिस बोर्ड लगाएं. लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है."

इब्राहिम जैदी ने आगे कहा कि, “चूंकि आरोपी पर्यटक हैं और उन्हें यहां के नियमों की जानकारी नहीं थी. अगर समय को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे तो लोग नियमों का पालन करेंगे."

उन्होंने कहा कि मस्जिद में नमाज पर रोक लगाना अनुचित है. "इसको लेकर न तो वे हमें स्पष्ट निर्देश देते हैं कि नमाज की अनुमति नहीं है. और फिर वो हमें नमाज पढ़ने से रोकते भी हैं."

'पर्यटकों को नहीं थी नियमों की जानकारी- गाइड

लखनऊ के रहने वाले टूरिस्ट गाइड विनय कुमार दीक्षित ने कहा कि रोजाना नमाज की रोक को लेकर कोई नोटिस नहीं लगा है.

उन्होंने कहा, “जब हम मस्जिद की ओर जा रहे थे, तो हमने देखा कि नमाज पढ़ने वाले कुछ और लोग भी थे. इसलिए पर्यटक भी नमाज में शामिल हो गए. पर्यटक ताजमहल देखने आए थे और उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी."

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ताज की शाही मस्जिद में बुधवार को चार सैलानी नमाज अदा कर रहे थे. सीआईएसएफ ने इन्हें पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि पाबंदी के बावजूद यहां नमाज पढ़ी जा रही थी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×