ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: हिरासत में मौत के मामले में अश्विन, धवन की इंसाफ की मांग

इस घटना में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सथानकुलम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बी सरवनन के आचरण पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेटर आर. अश्विन और शिखर धवन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में कथित रूप से हुई पिता जयराज और उनके बेटे बेनिस की मौत के मामले में मृतक के परिवार वालों के लिए इंसाफ की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हर एक जिंदगी मायने रखती है'

अश्विन ने ट्विटर पर कहा, "हर एक जिंदगी मायने रखती है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रूरता का ये जो काम हुआ है उसमें न्याय होना चाहिए. मुझे यकीन नहीं है कि न्याय जयराज और बेनिस के परिवार के लिए किसी तरह की सांत्वना का काम करेगा. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.’’

'हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए'

धवन ने कहा, " तमिलनाडु में जयराज और बेनिस पर हुई बर्बरता के बारे में सुना. हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवार को न्याय मिले."

मामला क्या है ?

बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित सथानकुलम में पुलिस की कथित बर्बरता से जयराज और उनके बेटे बेनिस की मौत के बाद राज्य में भारी आक्रोश फैल गया है. जयराज और उनके बेटे बेनिस को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल की दुकान को निर्धारित समय से अधिक समय तक खुला रखने के कारण पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

बेनिस के दोस्तों में से एक ने इस मामले पर बताया, ‘’मुझमें अंदर जाके उसे देखने की हिम्मत नहीं थी. मेरे दोस्तों ने देखा कि कैसे वह खून में लथपथ था और अंत में उन्होंने बस उन्हें बेरहमी से मार डाला.’’

इस घटना में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सथानकुलम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बी सरवनन के आचरण पर भी सवाल उठ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×