ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु ने Tamil Thai Vazhthu को घोषित किया स्टेट एंथम, खड़े होने की अनिवार्यता

तमिलनाडु सरकार की तरफ से बताया गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में ये स्टेट एंथम गाया जाएगा

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु (Tamilnadu) में सरकार ने अलग से राज्य का एंथम सॉन्ग जारी किया है. जिसका टाइटल "तमिल थाई वाझथु" है. साथ ही ऐलान किया है कि इस सॉन्ग को तमाम पब्लिक इवेंट, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी दफ्तरों में गाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट एंथम पर सभी को खड़े रहने के निर्देश

सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगर कोई स्कूल कोई भी प्रोग्राम रखता है तो उससे पहले इस एंथम को गाया जाए. साथ ही यही नियम कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सरकारी दफ्तरों पर भी लागू होगा. इतना ही नहीं, सभी लोगों को इस स्टेट एंथम को गाते हुए खड़ा भी होना जरूरी है. इससे सिर्फ दिव्यांगों को छूट दी गई है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने साफ किया है कि राज्य में होने वाले तमाम बड़े आयोजनों में इस स्टेट एंथम को गाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये एंथम 55 सेकेंड का है. जो लोग खड़े होने में असमर्थ हैं, उन्हें इससे राहत दी गई है. लेकिन बाकी सभी लोगों पर ये नियम लागू होगा.
0

हाईकोर्ट ने की थी टिप्पणी

हालांकि ये फैसला मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी के खिलाफ जाता है. हाईकोर्ट ने एक दूसरे मामले की सुनवाई के दौरान ये साफ किया था कि "तमिल थाई वाझथु" सिर्फ एक प्रार्थना सॉन्ग है. कोर्ट ने साफ किया था कि ऐसा कोई ऑर्डर जारी करने की जरूरत नहीं है कि इस सॉन्ग के दौरान हर जगह पर लोगों को खड़े होने की जरूरत है. साथ ही ये भी कहा था कि ये कोई नेशनल एंथम नहीं है, इसीलिए हर किसी को इसके दौरान खड़े होने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए.

हाल ही में आईआईटी मद्रास का दीक्षांत समारोह हुआ था, जिसमें ये स्टेट एंथम नहीं गाया गया. इसकी खूब चर्चा हुई थी और राज्य सरकार ने संस्थान का विरोध भी किया था. इसे लेकर तमिलनाडु के हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर को चिट्ठी भी लिखी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×