ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: अस्पताल में भर्ती शशिकला कोरोना संक्रमित पाई गईं 

उन्हें सांस लेने में तकलीफ, बुखार और पीठ दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे.जयललिता की करीबी वी.के. शशिकला गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, बुखार और पीठ दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के बॉरिंग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें विक्टोरिया हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल की सजा काट रही हैं शशिकला

शशिकला की आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा पूरी होने वाली है. मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता थीं. जब उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की, तो तुरंत उन्हें जेल परिसर के भीतर अस्पताल ले जाया गया, जहां वह चार साल की अवधि के लिए सजा काट रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×