ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर: कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम पर चले पत्थर,7 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में फिलहाल 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मध्य प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इंदौर में फिलहाल करीब 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और डॉक्टरों की टीम दिन-रात इस महामारी से मुस्तैदी से सामना कर रहीं हैं. लेकिन मगर कुछ लोग हैं कि उनसे मारपीट कर रहे हैं और पत्थर बरसा रहे हैं.

दरअसल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का एक टीम रानीपुरा क्षेत्र में बीमार महिला के चेकअप के लिए पहुंची थी, तभी कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रानीपुरा क्षेत्र में मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम टाट पट्टी बाखल में कोरोना वायरस की संदिग्ध बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग के लिए गई थी. तभी लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया. उन पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. इस टीम में डॉक्टर,नर्स शामिल थे.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भीड़ मेडिकल टीम दौड़ा-दौड़ा कर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर रही है. और मेडिकल टीम जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि टीम एक बुजुर्ग महिला को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जाने वाली थी. इसी को लेकर यहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और विवाद करने लगे. समझाने के बाद भी ये नहीं माने और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी. और पथराव करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने बताया कि वो इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केसों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री में आए लोगों के बारे में जानकारी लेने गए थे. लेकिन वहां कुछ लोगों ने अचानक पत्थर चलाने शुरू कर दिए. इन कर्मचारियों के साथ पुलिस भी मौजूद थी इसलिए वो अपनी जान बचाकर वहां से भागे.

इंदौर के DIG हरिनारायणचारी मिश्र ने क्विंट को बताया है कि मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में 437 नए मामलों की पुष्टि की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक कोरोना वायरस के 1834 मामले हो गए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. हालांकि विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा घोषित आंकड़ों को जोड़े तो कुल 1949 मामले हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मरकज में पहुंचे 6000 लोगों की पहचान, कोरोना के केस 1900 के पार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×