ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में निकले तो शूट एट साइट मुमकिन: तेलंगाना CM

देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन चल रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच कुछ जगहों से लॉकडाउन के उल्लंघन की भी खबरें आ रही हैं ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का बड़ा बयान सामने आया है. राव ने बुधवार को कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राव ने कहा है,

“अगर लोग सुनते नहीं हैं, घर के अंदर नहीं रहते हैं तो हम 24 घंटे कर्फ्यू लागू करने के लिए मजबूर होंगे. अगर लोग सड़कों पर रहना जारी रखते हैं, तो सेना को बुलाया जाना चाहिए और शूट एट साइट का ऑर्डर भी जारी किया जा सकता है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना के सीएम ने अपील की है लोग बाहर न निकलें और इस लॉकडाउन को अमल में लाने वाले ऑफिशियल्स से बहस भी न करें.

राज्य में कंफर्म केस की संख्या 35

तेलंगाना में कोरोनावायरस के कंफर्म केस की संख्या 35 पहुंच गई है. मंगलवार को राज्य सरकार ने फूड डिलिवरी सर्विस देने वाली कंपनियों से भी बातचीत की जिससे लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके.

बता दें कि पूरे देश में लॉकडाउन का आज पहला दिन है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. देश में कोरोनोवायरस के कुल कंफर्म मामलों की संख्या 562 हो गई है. इसमें से 512 केस एक्टिव हैं, 40 ठीक हो गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×