ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा: 16 की मौत, गांव में पसरा मातम  

हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों के मारे जाने के बाद मंगूटा गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे के सभी मृतक मंगूटा गांव के निवासी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को डोडा जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर खिलानी से मरमत जा रही टेंपो ट्रेक्स में चालक समेत 17 लोग सवार थे. जब वाहन पंचैनी नाले के पास पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वाहन कई बार पलटते हुए सात सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी 16 मृतक मरमत के मंगूटा गांव के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना में हुई मौत का समाचार गांव पहुंचा, मृतकों के रोते बिलखते परिजन उनका शव लेने स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे. मृतकों में दो युवा दंपती और उनके बच्चे भी शामिल थे.  

अधिकारी ने बताया कि हादसे में तनवीरा बेगम और उनके दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति तैमूर अहमद गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में ट्रेन हादसा: 16 की मौत, 58 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×