ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, कई हमलों में था शामिल

मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.

पुलिस ने बताया कि, "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अभी ऑपरेशन जारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई.

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई

अक्टूबर 2021 में 7 आम नागरिकों की हत्या

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. अभी अक्टूबर महीने की शुरुआत है और इसमें अब तक 7 आम नागरिकों की हत्या हो चुकी है. 2 अक्टूबर को श्रीनगर के चट्टाबल में रहने वाले माजिद अहमद गोदरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2 अक्टूबर को ही श्रीनगर की एसडी कॉलोनी बटमालू में मोहम्मद शफी डार को गोलियों से भून दिया गया.

5 अक्टूबर को श्रीनगर के मशहूर दवा कारोबारी माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी दिन बिहार के रहने वाले एक चाट विक्रेता वीरेंद्र पासवान की भी हत्या कर दी गई. 5 अक्टूबर को ही उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में मोहम्मद शफी डार की भी हत्या की गई. और 7 अक्टूबर को एक महिला अध्यापिका समेत दो की हत्या भी हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×