दक्षिण-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी.
जैसे ही सुरक्षाबल वहां पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.
सेना ने एक बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना के आधार पर आज सुबह एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, इलाके की घेराबंदी की गई और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, ”बयान में कहा गया, “एक आतंकवादी मारा गया है. उसके पास से एके-47 भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्या है ‘गुपकार 2.0’? जिसे लेकर कश्मीर के नेताओं ने बुलाई बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)