ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग, 4 नवजात बच्चों की मौत

अस्पताल में आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया, यहां की कमला नेहरु बिल्डिंग की चौथी मंजिल स्थित बच्चा वार्ड में अचानक आग लग गई, जिससे यहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए है. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया है कि बच्चा वार्ड में सोमवार की रात को अचानक आग लग गई. इस हादसे में चार बच्चों की जान चली गई, जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित निकला लिया गया है. यह एसएनसीयू वार्ड है, जिसमें नवजात वे शिशु भर्ती किए जाते है जो जन्म के समय निर्धारित वजन से कम होते है या अन्य कोई समस्या होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दो वेंटीलेटर में शार्ट सर्किट से आग लगी और उसके बाद ब्लास्ट हुआ. अस्पताल मे भर्ती सभी बच्चों की हालत पहले से ही नाजुक थी, सभी मासूमों को ऑक्सीजन लगा हुआ था, जो 40 बच्चे भर्ती है उनमें से अधिकतर 10 दिन से 1 महीने की उम्र के हैं. मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई बच्चों के हालत बेहद नाजुक है.

सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. इस पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान की निगरानी में होगी

सीएम शिवराज सिंह ने घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया है-

बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।
  • 01/07
  • 02/07
  • 03/07
  • 04/07
  • 05/07
  • 06/07
  • 07/07
0

सीएम शिवराज ने दिए जांच के आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर लिखा है-

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ. घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चा वार्ड में आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बन गई और बच्चों के परिजन अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वॉर्ड में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×