आजम खान के बयान पर मचा बवाल
यूपी के रामपुर में एसपी प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.
रामपुर में रैली के दौरान जया प्रदा पर हमला करते हुए आजम ने कहा कि जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे. इसके बाद आजम खान कुछ ऐसा बोल गए जिससे सियासी घमासान शुरू हो गया. वीडियो में सुनें क्या बोले आजम खान
आज खान के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने आजम खान के इस बयान पर बेहद अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद अभद्र और आपत्तिजनक बयान है और यह राजनीति के स्तर में गिरावट की पराकाष्ठा है.
आजम खान और जया प्रदा के बीच की ये जंग कोई नई नहीं है. साल 2018 में जब पद्मावत फिल्म को लेकर पूरे देश में शोर मचा हुआ था, तो जया प्रदा ने आजम खान की तुलना पद्मावत के किरदार खिलजी से की थी, जिसे फिल्म में बहुत ही क्रूर दर्शाया गया था.
अमरोहा में योगी को फिर याद आये बजरंगबली
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा सीट से लोकसभा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में हापुड़ के सिम्भावली में एक जनसभा को संबोधित किया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन लोगों को सहारनपुर में दूसरी बात याद आती थी, वो भाषा दूसरी सभा में क्या बदली कि वो कह रहे हैं कि बजरंगबली तो हमारे भी आराध्य हैं, हम भी उनकी शरण में हैं. तीसरी सभा होगी तो वो आपको कहेंगे, 'हम आपकी शरण में हैं.”
इस दौरान सीएम योगी ने हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का चुनाव हो चुका है. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस, एसपी, बीएसपी और आरएलडी को जीरो मिलेगा और भाजपा सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.
पीएम मोदी का मायावती पर हमला
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का बाजार काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. अलीगढ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जोरदार हमला बोला.
प्रधानमंत्री मोदी ने मायावती पर अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी का कहना था कि महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी इनके लिए वोट मांग रही हैं. वहीं बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसपी के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ रही बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भू-माफिया कहने वाले प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हैं.
शिवपाल ने दिए एसपी से गठबंधन के संकेत
समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने एक बार एसपी के साथ हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश उनसे इज्जत से पेश आएं तो वो एसपी को अपना समर्थन देने के बारे में विचार कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि वे सपा के साथ गठबंधन को तैयार हैं लेकिन इसके लिए अखिलेश को पहले उनसे बात करनी होगी. वहीं शिवपाल यादव ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बी-टीम बताया जा रहा है.
पति धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मांगा जनता से वोट
फिल्मी परदे से 2004 में सियासत में एंट्री करने वाली हेमा मालिनी दूसरी बार संसद में जाने के लिए मथुरा से किस्मत आजमा रही हैं. हालांकि, हेमा मालिनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इस बार उनके लिए उनके पति धर्मेंद्र भी प्रचार कर रहे हैं .
धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी अंदाज में मतदाताओं से हेमामालिनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने फिल्म शोले के वीरू के अंदाज में हेमामालिनी के लिए जनता से वोट मांगे. जनसभा को संबोधित करते धर्मेंद्र ने कई फिल्मी डायलॉग भी बोले, जिन पर जनता ने जमकर तालियां बजायीं.
उनके सामने महागठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह और कांग्रेस की ओर से महेश पाठक मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)