ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः योगी का नोएडा में एनकाउंटर से इनकार, आरोपों में घिरे नदवी 

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी ने विधान परिषद सभापति के निर्देश पर जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कथित एनकाउंटर को लेकर विधान परिषद में हंगामे और उसके बाद सभापति द्वारा सीबीआई जांच के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नोएडा में कोई एनकाउंटर हुआ ही नहीं है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की गरिमा का ख्याल न रखते हुए पीठ ने उसकी जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दे दिया. योगी ने विधान परिषद में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा-

“सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन एजेंसी है और वह सरकार की सिफारिश पर जांच करती है. पीठ को सदन की गरिमा और मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. पीठ के फैसले ने ही इसको कटघरे में खड़ा करने का काम किया है. पुलिस ने नोएडा में ऐसा कोई एनकाउंटर किया ही नहीं है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सही यही होगा कि पीठ अपनी मर्यादा का ख्याल रखे और अपने कार्यक्षेत्र के दायरे में ही रहे. हालांकि योगी ने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर जारी रखेगी और पुलिस महिलाओं के साथ गैंगरेप करने वालों, निर्दोष लोगों को लूटने वालों से सख्ती से निपटेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवालों में घिरे मौलाना नदवी

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को अदालत से बाहर सुलझाने की कोशिश करने वाले मौलाना सलमान नदवी अब खुद ही सवालों और आरोपों में घिरते जा रहे हैं. सुलह का फार्मूला पेश कर ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड से निकाले जा चुके मौलाना नदवी पर अब मस्जिद का दावा छोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा है. मौलाना पर यह आरोप अयोध्या सद्भावना समन्वय महासमिति के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने लगाया है.

मिश्रा का कहना है कि मौलाना नदवी मस्जिद का दावा छोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपये चाहते थे. साथ ही दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की सदस्यता देने की मांग की थी.
सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें यहां
अयोध्या मामले को सुलझाने की कोशिश कर चुके हैं श्री श्री रविशंकर
(फोटोः फेसबुक)

श्री श्री रविशंकर के करीबी माने जाने वाले मिश्र ने कहा कि अयोध्या मसले पर बातचीत के लिए उन्होंने 5 फरवरी को नदवी से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान मौलाना ने उनसे इस मसले पर लिखित प्रस्ताव मांगा था और उन्हें आश्वस्त किया था कि वह 9, 10 व 11 फरवरी को हैदराबाद में होने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव पेश कर उस पर सहमति बनवाएंगे.

वहीं मौलाना नदवी का कहना है कि वह किसी अमरनाथ मिश्र को नहीं जानते. यह हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा करने की साजिश है.

0

85 लाख की स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने एक नेपाली तस्कर को 85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख रुपये आंकी जा रही है. एसएसबी के डिप्टी कमांडेट दिलीप झा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर डांडा के पास से एक नेपाली तस्कर को पकड़ा गया.

तस्कर की पहचान नेपाल के गोपाल थापा के रूप में हुई है. थापा ने बताया कि वह पहले भी भारत से तस्करी कर स्मैक नेपाल ले जाता है. आरोपी के खिलाफ सोनौली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विधायक कुशवाह बीएसपी से निलंबित

आगरा की खेरागढ़ सीट से दो बार विधायक रहे बीएसपी के नेता भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और सदस्यता के रुपये हड़पने का आरोप लगा है.

बीएसपी जिलाध्यक्ष डॉ. भारतेंदु अरुण ने कुशवाह के निष्कासन की पुष्टि की है. उनकी ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने लंबे समय से पार्टी की सदस्यता का रुपया जमा नहीं किया है. इसके अलावा बार-बार बुलाने पर भी उन्होंने अनुशासनहीनता की. यही नहीं, वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे. इस कारण पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी ने निलंबित किया जा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुवेनाइल होम से 4 किशोर बंदी फरार

कानपुर के नौबस्ता स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से से चार किशोर बंदी खिड़की को तोड़कर फरार हो गए. बंदियों के फरार होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुट गए. इस मामले में जिलाधिकारी ने चार होम गार्डो को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.

बाल सुधार गृह के दूसरी मंजिल पर एक हॉल में कुल 47 किशोर बंदियों को रखा गया है. चार किशोर बंदी खिड़की की ग्रिल काट चादर के सहारे बंदी गृह से फरार हो गए. आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- Qपटनाः राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन आज, RJD-कांग्रेस में सुलह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×