गन्ना किसानों के लिए 4 हजार करोड़ का 'सॉफ्ट लोन' देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए चीनी मिलों को चार हजार करोड़ रुपये का 'सॉफ्ट लोन' देने का फैसला लिया गया. सरकार ने इस लोन के साथ शर्त रखी है की चीनी मिलों को सारा पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजना होगा. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सरकार बनाने के बाद से ही हम लगातार किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "चीनी मिलों को 30 नवंबर तक हर हाल में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए कहा गया है. इसके लिए सरकार उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद करेगी. ऐसी चीनी मिल, जिन्होंने कम से कम 30 फीसदी तक गन्ने के बकाए का भुगतान किया है, उन्हें सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था की गई है."
दौरे के दूसरे दिन भी पीएम मोदी पर तल्ख हुए राहुल
अपने अमेठी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल के जरिए देश के युवाओं और एचएएल से रोजगार छीना है और राफेल का 1600 करोड़ रुपये का टेंडर अंबानी को दिया.
उन्होंने कहा कि जब डील के बारे में मैंने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा डील का दाम सार्वजनिक नहीं कर सकते. जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझसे साफ कहा कि अगर सरकार चाहे तो दाम सार्वजनिक कर सकती है. ऐसा कोई सीक्रेट नहीं है.
इसके पहले राहुल जिला सतर्कता विकास और समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए. वहां जाते समय प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी के सामने ही बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी का विरोध किया. बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प हुई, जिसे प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर शांत कराया.
व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने पर गौर करेगी योगी सरकार
लोकसभा चुनाव से पहले व्यापारियों को लुभाने वाले कदम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार जन आंदोलनों के दौरान कारोबारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर विचार करेगी. उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को बताया "हमने प्रदेश के व्यापारी संगठनों से ऐसे कारोबारियों की एक लिस्ट तैयार करने को कहा है जिनके खिलाफ विभिन्न जन आंदोलनों जैसे कि चक्का जाम, घेराव या ऐसे आंदोलन के दौरान अधिकारियों के साथ तकरार जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सरकार इन मुकदमों को वापस लेने पर गौर करेगी."
उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर राजनीतिक कारणों से दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने पर विचार किया जाएगा क्योंकि वे मुकदमे सरकार द्वारा दायर किए जाते हैं, किसी व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता के कारण नहीं. कानून मंत्री ने कहा कि एक व्यापारी संगठन के पदाधिकारी को 81 दिनों तक इसलिए जेल में रहना पड़ा, क्योंकि उन्हें खुद पर दर्ज मुकदमे के बारे में जानकारी ही नहीं थी. बाद में उन्हें रिहा किया गया और उनका मुकदमा खारिज हुआ. कानून मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापाारियों की समस्या के बारे में और अधिक जानकारी के लिए पंचायतें आयोजित करेगी.
छात्र और छात्रा से अभद्रता मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के दूसरे समुदाय के युवक के कमरे में पाए जाने पर पुलिस द्वारा छात्रा से कथित रूप से अभद्रता किए जाने के मामले में एक महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिलने और छात्र-छात्राओं के बालिग होने के कारण दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया था.
इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 पुलिस और मेडिकल थाने में तैनात महिला कांस्टेबल छात्रा के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार करती दिख रही है. पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह के अनुसार इस वीडियो के आधार पर सब हेडकांस्टेबल सलेकचंद, सिपाही नीटू सिंह और महिला कांस्टेबल प्रियंका को निलंबित कर दिया गया है.
लॉ के छात्र को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने लॉ के छात्र कपिल नागर पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली छात्र के हाथ में लग गई. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि कपिल नागर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के सूरजपुर जिला न्यायालय में स्थित चैम्बर में बैठते हैं. वो फिलहाल एलएलबी आखिरी साल के छात्र भी हैं. सोमवार को वह अपना काम खत्म कर कोर्ट के गेट नंबर चार से निकल रहे थे.
आरोप है कि तभी सर्विस रोड पर आल्टो कार पर सवार बदमाशों ने कपिल पर हमला बोल दिया और उनपर फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)